आसनसोल: वधू उत्पीड़न तथा आत्महत्या के लिए विवाहिता को विवश करने से संबंधित मामले में कुल्टी थाना पुलिस ने चिनाकुड़ी से आरोपी इस्लाम अल्ली, रमजान अली तथा नूरजहां बेगम को गिरफ्तार कर उसे गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया.
पीड़िता रबईदा खातून (बांका, बिहार निवासी) की शादी आठ वर्ष पूर्व चिनाकुड़ी निवासी मुमताज अली के साथ संपन्न हुई थी. शादी के मौके पर दान में एक लाख नगदी,सोना-चांदी के जेवरात घरेलू उपयोगी सामान आदि दिये गये थे. शादी के कुछ दिन के बाद पीड़िता से और अतिरिक्त दहेज के रुप में 50 हजार रुपया का मांग की गयी.
मांग पूरी न होने पर उसे प्राय: मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न दिया जाने लगा. अत: उसने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में मृतका के पिता खरला मिया ने कुल्टी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.