
ईरान में सऊदी अरब के खिलाफ प्रदर्शन
सऊदी अरब का समर्थन करते हुए क़तर ने भी ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.
कुवैत, बहरीन, सूडान और जिबूती पहले ही ईरान के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ चुके हैं.
सऊदी अरब में एक जानेमाने शिया नेता निम्र अल निम्र को मौत की सज़ा देने के मुद्दे पर ईरान के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है.

शिया नेता को मौत की सज़ा के विरोध में ईरान की राजधानी तेहरान में सऊदी अरब दूतावास के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन हुए थे.
ईरान भी सऊदी अरब से अपने सभी राजनयिकों को वापस बुला चुका है.
इसबीच इराक़ी विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफ़री ने कहा है कि उनका देश सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव कम करने के लिए मध्यस्थता के लिए तैयार है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)