28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंप के लिए जरूरी है अच्छा रनअप लेना सक्सेस सीढ़ी..

।। दक्षा वैदकर।। अनुज ने एक-डेढ़ साल पहले ही कुछ अन्य साथियों के साथ एक कंपनी को ज्वॉइन किया था. वह बहुत मेहनती व तेज युवा था इसलिए उसके बॉस उसे अपने साथ अधिक-से-अधिक समय रखते थे. वे समय-समय पर उसका आत्मविश्वास बढ़ाते थे और उसकी तारीफ करते हुए कहते थे कि तुम बहुत तरक्की […]

।। दक्षा वैदकर।।

अनुज ने एक-डेढ़ साल पहले ही कुछ अन्य साथियों के साथ एक कंपनी को ज्वॉइन किया था. वह बहुत मेहनती व तेज युवा था इसलिए उसके बॉस उसे अपने साथ अधिक-से-अधिक समय रखते थे. वे समय-समय पर उसका आत्मविश्वास बढ़ाते थे और उसकी तारीफ करते हुए कहते थे कि तुम बहुत तरक्की करोगे. धीरे-धीरे अनुज को भी यह एहसास होने लगा कि उसमें जरूर कुछ खास बात है, जो उसे दूसरे से अलग करती है. अनुज को इस बात को घमंड होने लगा. उसने अपने बॉस पर सैलरी बढ़ाने का दबाव देना शुरू कर दिया.बॉस ने उसे समझाया कि अभी तुम्हें और बहुत कुछ सीखने की जरूरत है, लेकिन अनुज ने एक बात न मानी. उसने नाराज हो कर दूसरी कंपनी ज्वॉइन कर ली. दूसरी कंपनी ने भी खासी सैलरी दी थी, जिसकी वजह से अनुज का घमंड और बढ़ गया था.

यह घमंड लेकिन ज्यादा दिनों तक नहीं रहा. कम अनुभव होने की वजह से उससे कई तरह की गलतियां होने लगी. नये बॉस ने डांटना शुरू कर दिया कि ‘पुरानी कंपनी ने तुम्हें कुछ सिखाया नहीं क्या? तुम्हें तो कुछ भी नहीं आता.’ अनुज के पास अब डांट सुनने के अलावा कोई चारा नहीं था. धीरे-धीरे वह डिप्रेशन में जाने लगा. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसकी पुरानी कंपनी के पास एक दिन उससे टकरा गये, तो उन्हें देख वह फूट-फूट कर रोने लगा. बॉस ने समझाया कि अब पछताने से कोई फायदा नहीं. बेहतर है कि जहां हो, वहीं पर अब काम सीखना शुरू कर दो.

यह सच्ची घटना है, जो सीख देती है कि अपने लक्ष्य तक धीरे-धीरे बढ़ें. एक-एक सीढ़ी चढ़ें. जब तीन-चार सीढ़ियां एक साथ चढ़ने की कोशिश करेंगे, तो लड़खड़ा कर गिर सकते हैं. आपने लांग जंप करनेवाले खिलाड़ी को तो देखा ही होगा. जंप ऊंचा लेने के लिए वह बहुत लंबा रन अप लेता है. जितना लंबा रन अप होगा, उतनी ही लंबी छलांग होगी. जाहिर सी बात है कि आप एक-दो कदम चल कर जंप नहीं ले सकते. करियर में भी कुछ ऐसा ही होता है. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप जंप लेने के पहले सारा अनुभव ले लें.

बात पते की..

आत्मविश्वास अच्छी बात है, लेकिन अतिआत्मविश्वास आपको डुबा सकता है. बेहतर है कि आप खुद का सही-सही आकलन करना सीख लें.

जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. आसपास ऐसे लोगों को रखें जो आपको बुराइयों व कमियों के बारे में भी बतायें, ताकि आप गलत निर्णय न लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें