ठेठइटांगर (सिमडेगा) : आधार कार्ड के वितरण में गड़बड़ी की जा रही है. लोग आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. जिले के हजारों लोगों ने आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है किंतु अब तक चंद लोगों को ही आधार कार्ड मुहैया कराया गया है.
जिले में दस प्रखंड हैं, किंतु किसका आधार कार्ड कहां मिलेगा यह किसी को पता नहीं है. ठेठइटांगर पोस्ट ऑफिस में सिमडेगा, कुरडेग प्रखंड के लोगों का आधार कार्ड देखा गया . उक्त प्रखंड के लोगों का आधार कार्ड कई सप्ताह से यहां पड़े हैं. किसी को इसका कोई फिक्र नहीं है कि उसे सही स्थान पर पहुंचाया जाये.
ठेठइटांगर प्रतिनिधि ने पोस्ट ऑफिस में पड़े आधार कार्ड का आंकलन किया तो वहां तामड़ा निवासी वीणा देवी, आसनबेड़ा निवासी संदीप किड़ो, गुलजार गली सिमडेगा निवासी राजु प्रधान सहित दूसरे प्रखंड के सैंकड़ों लोगों का आधार कार्ड वहां पाया गया. इससे प्रतीत होता आधार कार्ड मामले में प्रशासन गंभीर नहीं है. कुछ लोग पोस्ट ऑफिस की लापरवाही बता रहे हैं.