वैज्ञानिकों ने रिसर्च के दौरान पाया कि मस्तिष्क की हड्डी में एक पंप रहता है, जो नींद के दौरान अधिक सक्रिय रखता है और अपशिष्ट द्रव पदार्थ को बाहर करने में सक्रिय रहता है.
अभी तक हमलोग यही जानते हैं कि अगर आप अच्छी नींद लेते हैं, तो आपका दिमाग अच्छी तरह से काम करता है शरीर भी स्वस्थ और प्रसन्न रहता है. इस बात की पुष्टि के लिए यूएस के साइंटिस्ट ने हाल ही में एक रिसर्च किया है.
यह रिसर्च उन्होंने अभी चूहे पर किया है. इससे जो रिसर्च सामने आये हैं, वे चौंकानेवाले हैं. वैज्ञानिकों ने रिसर्च के दौरान पाया कि मस्तिष्क की हड्डी में एक पंप रहता है, जो नींद के दौरान अधिक सक्रिय रखता है और अपशिष्ट द्रव पदार्थ को बाहर करने में सक्रिय रहता है. यूएस की रिसर्च की टीम ने पाया कि जगने के बाद मस्तिष्क की कोशिकाएं अनेक तरह का वर्क करती है. इस कारण इसका उपयोग कम होता है, लेकिन सोने के बाद कई तरह के वर्क अपने आप बंद हो जाते हैं. इस कारण वह तेजी से कार्य करता है, यही कारण है कि अच्छी नींद के बाद मस्तिष्क कोशिकाएं फ्रेश रहती हैं. हालांकि, उन्हीं की टीम के कुछ मेंबर इस बात से इत्तफाक नहीं रखते हैं. उनका मानना है कि नींद का आना पाचनशक्ति, मेटाबॉलिज्म और बॉयोलॉजिकल सिस्टम पर निर्भर करता है. यह अभी रिसर्च का विषय है, लेकिन जिस तरह चूहे में प्रयोग करने पर उसका रिजल्ट आया है, यह कहा जा सकता है कि जल्द ही इसके बारे में और भी रहस्यों से परदा उठेगा.