22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्मार्ट फोन रखेगा आपको बीमारियों से दूर

हेल्थ एंड फिटनेस एप्स मॉर्निग वॉक कैलकुलेटर यह वॉक के दौरान कैलोरी बर्न और हार्ट रेट, ए टू जेड इस्तेमाल होने वाली दवाओं की जानकारी, दवाओं के रिएक्शन और दवाओं के डोज सभी की जानकारी देता है. मेडिकल डिक्शनरी इसमें एक लाख 28000 शब्द होते हैं. ए टू जेड तक दवाइयों के नाम और साइड […]

हेल्थ एंड फिटनेस एप्स

मॉर्निग वॉक कैलकुलेटर

यह वॉक के दौरान कैलोरी बर्न और हार्ट रेट, ए टू जेड इस्तेमाल होने वाली दवाओं की जानकारी, दवाओं के रिएक्शन और दवाओं के डोज सभी की जानकारी देता है.

मेडिकल डिक्शनरी

इसमें एक लाख 28000 शब्द होते हैं. ए टू जेड तक दवाइयों के नाम और साइड इफेक्ट्स जान सकते हैं.

इमरजेंसी और फस्र्ट एड

इमरजेंसी में फस्र्ट एड वीडियो और शॉर्ट टेक्स्ट के जरिये जानकारी मिल जाती है. हार्ट अटैक और शॉक, ब्लीडिंग, इंजरी की जानकारी मिल जाती है.

नयी दिल्ली : स्मार्ट फोन के जरिये जिंदगी बहुत स्मार्ट बन गयी है. स्मार्ट फोन से खरीदारी, बिल भुगतान, मनोरंजन, प्रियजनों से दूरी तो घटी ही है, अब लोगों को निरोगी रखने में भी कारगर बन रहे हैं. स्मार्ट फोन में कई ऐसे एप्लीकेशन आ रहे हैं, जिससे आप दिल की धड़कन से लेकर, डायबिटीज मीटर, त्वचा की स्कैनिंग, दवाओं की जानकारी, हेल्थ डाटा सबकुछ जान सकते हैं.

बहुत कम खर्च या फ्री में डाउनलोड होने वाले ये एप्लीकेशन्स लोगों के लिए योग गुरु और डॉक्टर साबित हो रहे हैं. ये एप्लीकेशन आम जनता के साथ-साथ चिकित्सकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं. इन मोबाइल एप्लीकेशन में बॉडी एनाटॉमी से लेकर हार्ट बीट, शुगर लेबल, स्किन स्कैनिंग, इसीजी, मॉर्निग वॉक ट्रैकर और ऑनलाइन डॉक्टर्स से लेकर ओटीसी (ओवर द काउंटर ड्रग-बिना चिकित्सक परामर्श के मिलने वाली दवा)की जानकारी दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें