बेल न केवल एक फल है, बल्कि संपूर्ण रूप से औषधि भी है. इसके पत्ते, जड़ और छाल तीनों उपयोगी हैं. बेल के फलों में बिल्वीन या मार्मेसोलिन नामक तत्व पाया जाता है.
इसके अतिरिक्त गूदे में लबाब, पेक्टिन, शर्करा एवं उत्पत तेल पाये जाते हैं. इसका कच्चा फल पाचन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. बेल के पत्तों का रस घाव ठीक करने, ज्वर (बुखार) दूर करने जुकाम और सांस संबंधी रोगों में लाभदायक है. इसकी छाल और जड़ हृदय रोगियों के लिए भी लाभप्रद है.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें