Advertisement
डिलीवरी ब्वॉय बना उद्यमी
असफलता की नहीं की परवाह, लगन से मिली मंजिल मन में तमन्ना हो और मेहनत करने को तैयार हाें, तो समस्याएं भी राह दिखा देती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखानेवाले शख्स हैं केरल के दिनुप केल्लेरिल. अभाव की जिंदगी में भी उन्होंने कुछ अलग करने का भाव जगाया और परिणाम सामने है. तो आज […]
असफलता की नहीं की परवाह, लगन से मिली मंजिल
मन में तमन्ना हो और मेहनत करने को तैयार हाें, तो समस्याएं भी राह दिखा देती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखानेवाले शख्स हैं केरल के दिनुप केल्लेरिल. अभाव की जिंदगी में भी उन्होंने कुछ अलग करने का भाव जगाया और परिणाम सामने है. तो आज जानें दिनुप की कोशिश अौर उनकी कामयाबी के बारे में.
केरल के कोच्चि शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर पट्टीमैट्टोम गांव है. इस गांव के एक मध्यमवर्गीय परिवार में दिनुप केल्लेरिल का जन्म हुआ. कॉलेज के दिनों से ही उन्हें कुछ अलग करने की तमन्ना थी, लेकिन उनके माता-पिता इसका विरोध करते. उनके माता-पिता चाहते थे कि दिनुप पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छी नौकरी करे, ताकि उसका जीवन सुखमय हो.
लेकिन दिनुप को यह मंजूर नहीं था. आरंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद जब उन्होंने कोच्चि में रह कर इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा करने के लिए दाखिला लिया, तो उनके दिमाग में कुछ नया करने की विचार था. गांव के जिस परिवेश से वे यहां आये थे, वहां मलायम भाषा ज्यादा प्रचलित थी. इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के बाद सबसे पहले उन्होंने अंगरेजी सीखी. जेब खर्च पूरा करने के लिए वे छोटा-मोटा काम भी करने लगे
यह वर्ष 2013 का आरंभिक दिन था, जब वे पढ़ाई के साथ-साथ डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करने लगे. वे कहते हैं- ‘सचिन तेंडुलकर उनके हीरो थे. अक्सर स्कूल से छुट्टी होने के बाद वे अपना समय क्रिकेट खेलने में बिताते थे. इससे फुर्सत मिलती, तो पास के ही तालाब में तैराकी भी कर लिया करते. वे नहीं जानते थे कि उन्हें इतनी सारी नौकरियां करनी पड़ेंगी.’
फिर भी उन्होंने अपने अन्य दोस्तों की तरह इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया. दिनुप बताते हैं कि जब वह सेकेंड इयर में पढ़ रहे थे, तभी उन्होंने उद्यमी बनने फैसला किया. उन्होंने कई प्रकार की तरकीब सोची और उन पर अपने दोस्तों के साथ चर्चा की. वह स्क्रैप, मोबाइल फोन का सिम और टूर एजेंसी का कारोबार शुरू करने का प्रयास करने लगे. कुछ आमदनी होने के बाद वर्ष 2008 में उन्होंने एक कंप्यूटर खरीदा.
इसके बाद इंटरनेट और कंप्यूटर की दुनिया में दिनुप व्यस्त रहने लगे. धीरे-धीरे उन्होंने उसमें प्रवेश करने का मन बना लिया. इसलिए यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ने के बाद नये काम की शुरुआत पर उन्होंने ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया. तभी उन्हें एक करारा झटका लगा. उनके पिता ने इस बात से इनकार कर दिया कि वे नौकरी करने के बजाय अपना व्यवसाय शुरू करें. पिताजी ने उन्होंने उनकी मंशा बदलने की कोशिश शुरू कर दी.
ऐसे माहौल में रहना उनके लिए कठिन हो गया, तो उन्होंने घर छोड़ कर चेन्नई में रहना शुरू कर दिया.वहां वे दो महीने तक रुके और अपनेआप को स्थापित करने के लिए सेल्समैन के रूप में काम करना शुरू कर दिया. दिनुप बताते हैं कि ऑनलाइन टी-शर्ट की बिक्री करने की नयी तरकीब के साथ वे चेन्नई आये थे. वर्ष 2012 तक केरल में ऑनलाइन शॉपिंग प्रचलित नहीं थी. लेकिन, उनका यह तरकीब भी यहां काम नहीं आया, क्योंकि उनके सामने अपने काम के विस्तार की एक बड़ी चुनौती खड़ी थी. पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी अौर खुद का काम शुरू करने के लिए कंपनियों के टी-शर्ट बेचने के लिए डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करना शुरू कर दिया. इससे कुछ पैसों की आमद होने लगी. उन्होंने करीब छह महीने तक कोच्चि में विभिन्न उत्पादों की डिलीवरी दी. इस दौरान वहां के लोगों से पारिवारिक संबंध हो गये. पर, चुनौतियां कम नहीं थीं. अंत में उन्होंने अपने इस कारोबार को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के हाथों बेच दिया. इस पहले कारोबार के सफल नहीं होने पर भी वह निराश नहीं हुए. कुछ नया करने की कोशिश करते रहे. अंत में उन्होंने ऑनलाइन से संबंधित कोई व्यवसाय शुरू करने की सोची.और ऐसे हुई मॉन्क व्यास की शुरुआत : दिसंबर, 2013 की बात है. दिनुप कल्लेरिल अपने दोस्त के घर बैठे थे.
उनके दोस्त के पिता ज्योतिषी थे. उन्होंने देखा कि उनके दोस्त के पिता से कई लोग ज्योतिष से संबंधित सलाह लेने के लिए आ रहे हैं. तत्काल उनको ख्याल आया कि क्यों न ऑनलाइन ज्योतिष परामर्श का काम शुरू किया जाये. दिनुप बताते हैं कि उन्होंने अपने दोस्त का लैपटॉप लिया और ज्योतिष की ऑनलाइन सलाह देनेवाले ज्योतिषियों को खोजा. लेकिन उनको ऐसा एक भी वेबसाइट नहीं दिखा. इसके बाद उन्होंने ज्योतिष से संबंधि कुछ और वेबसाइट देखे और तब उन्होंने जन्मस्थान, समय और तारीख के आधार ऑनलाइन भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी. अौर इस पर ऑटोमेटिक भविष्यवाणी बताने की तकनीक विकसित हो गयी. यह नये उद्यम के लिए ऐतिहासिक पल था. लेकिन, इंटरनेट के समय में ऑनलाइन ज्योतिष की सेवा दे पाना कठिन हो रहा था.
उन्होंने सह-संस्थापक की तलाश की : अब दिनुप एक मजबूत तकनीकी टीम की जरूरत महसूस करने लगे. एक दिन शाम को वे कोच्चि के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप चाय की दुकान में बैठे थे. यहां पर उनकी मुलाकात कॉलेज के समय के दोस्त सरथ केएस से हुई.
वे उस समय सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम कर रहे थे. दिनुप ने बताया कि जब मैंने उनसे वेबसाइट पर ज्योतिष को ऑनलाइन सलाह देने की बात की चर्चा की, तो वह काफी रोमांचित हुए. इसके बाद हम कई स्थानों पर मिले अौर इस मुद्दे पर चर्चा की, योजनाएं बनायी. अंतत: उसने नौकरी छोड़ हमारे साथ मॉन्क व्यास के सह-संस्थापक के रूप में काम करना शुरू कर दिया.
एक और चुनौती आयी सामने : दो महीने में दोनों दोस्तों ने मिल कर ज्योतिष का ऑनलाइन काम शुरू करने के पहले डिजाइन और उसकी कोडिंग की. इन दोनों के लिए अगली चुनौती ज्योतिषियों की सलाह को इंटरनेट पर ऑनबोर्ड पेश करने की थी, क्योंकि इसके लिए कोई भी ज्योतिषी तैयार नहीं था. इसके लिए उन दोनों ने कई ज्योतिषियों से मुलाकात की और ऑनलाइन ज्योतिष सलाह देने के लाभ-हानि के बारे में समझाया. इसके लिए उन दोनों ने बाकायदा कई ज्योतिषियों से प्रशिक्षण भी लिया. इस काम को पूरा करने के बाद उन्होंने 10 ज्योतिषियों के साथ मिल कर वीडियो कंसल्टेशन प्लेटफॉर्म बनाया, लेकिन इस कंसल्टेंसी के बदले राशि का भुगतान पाना आसान नहीं था.
इसके बाद उन्होंने अप्रैल, 2015 में इस वेबसाइट को दोबारा लॉन्च किया. इसके लिए उन्होंने केरला के टीआइ की सदस्यता लेकर स्टार्टअप कंपनी के लिए कोष जुटाना शुरू किया. इसमें उन्हें स्टार्टअप विलेज के चेयरमैन संजय विजय कुमार का भरपूर सहयोग मिला. इसके बाद दोनों दोस्तों ने मिल कर इस वेबसाइट को बिजनेस मोड में खड़ा कर दिया. उनकी मेहनत का नतीजा बेहतर आने लगा और उन्हें इस काम के बदले 15 फीसदी कमीशन मिलने लगा.
आज स्थिति यह है कि उन्हें इंटरनेट पर हर ज्योतिष सलाह के बदले करीब पांच रुपये मिलने लगे हैं और उनके इस कार्यक्रम से देश-दुनिया के करीब दो हजार से अधिक ज्योतिषी जुड़ चुके हैं. इसी का नतीजा है कि आज इस कंपनी का सालाना टर्नअोवर 200 मिलियन डॉलर का हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement