24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका-सहायिका का शोषण कर रही है सरकार : महादेव

झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला सेविका-सहायिका संघ की बैठक सीडी बालिका मवि में हुई. भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी व सीडीपीओ की लापरवाही के कारण जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर नहीं हो पाता है. सेविकाओं द्वारा वाउचर प्रस्तुत करने के बावजूद विगत माह से पोषाहार की राशि नहीं मिली […]

झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला सेविका-सहायिका संघ की बैठक सीडी बालिका मवि में हुई. भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी व सीडीपीओ की लापरवाही के कारण जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर नहीं हो पाता है.

सेविकाओं द्वारा वाउचर प्रस्तुत करने के बावजूद विगत माह से पोषाहार की राशि नहीं मिली है.

उन्होंने कहा कि सेविका व सहायिकाओं को नियमित मानदेय भी नहीं मिल पाता है. इन्हें मनरेगा मजदूर से भी कम मजदूरी मिलती है. राज्य सरकार इनका शोषण कर रही है. प्रकाश रजक ने कहा कि सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं द्वारा सेविका व सहायिकाओं को चयन मुक्त करने की धमकी दी जाती है.

इसके खिलाफ संघर्ष तेज करने की जरूरत है. अगली बैठक 19 जून को सीडी बालिका मवि में होगी. बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. मौके पर सरिता देवी, ममता सिंह, मीना देवी, विभा सिंह, सरोज देवी, संगीता देवी, कविता देवी, संगीता देवी, मालती देवी, चिंतामणी देवी आदि थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें