सिमडेगा : संत जोंस स्कूल में पठन-पाठन पर आयोजित सेमिनार में फादर जेम्स टोप्पो ने कहा कि शिक्षा सिर्फ रोजगार का साधन नहीं है बल्कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है, अपनी पहचान बनाना तथा चरित्र का निर्माण करना. शिक्षा से ही हमारा जीवन धन्य हो सकता है.
फादर टोप्पो ने विद्यार्थियों को अध्ययन के गुर भी सिखाये. साथ ही छात्र-छात्राओं से कई सवाल भी पूछे. विद्यार्थियों ने भी फादर टोप्पो से शिक्षा से संबंधित कई सवाल किये.इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका पर चर्चा की गयी. फादर टोप्पो ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना अभिभावकों का कर्तव्य है.
इससे पूर्व मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य जोन इग्नूसियूस केरकेट्टा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक विक्टोर केरकेट्टा, प्राचार्य जोन इग्नूसियूस केरकेट्टा के अलावा शिक्षक-शिक्षिका व विद्यार्थी उपस्थित थे.