नयी दिल्ली :संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्रलय ने नेत्रहीन और वर्णांध लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को एक विशेष वेबसाइट पेश की. इस विशेष वेबसाइट पर काफी सूचनाएं उपलब्ध है और इसे एचपीटीटी ( एमपीएडाटजीओवीडाटइन) से हासिल की जा सकती है.
मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘इसका उपयोग करने वाले फांट के आकार को घटा या बढ़ा सकते हैं और यह कई आकृतियों में देखने योग्य होगा. इससे वर्णाध लोगों को मदद मिलेगी.’ मंत्रलय के अनुसार, ‘नेत्रहीन लोग स्क्रीन रीडर सुविधा के माध्यम से वेबसाइट तक पहुंच बना सकते हैं.’इस वेबसाइट को संसदीय कार्य मंत्रलय में सचिव अफजल अमानुल्ला ने पेश किया.