जमुई: इस्लाम की रक्षा के लिए करबला के युद्ध में हजरत इमाम हुसैन व हसन की कुरबानी की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम त्योहार को लेकर शुक्रवार को विभिन्न इमामबाड़ा से ढोल-बाजा के साथ सीपल व ताजिया के साथ जुलूस निकाला . मौके पर आपसी भाईचारा को बनाते हुए हिंदू व मुसलमान भाई के सदस्य मुहर्रम जुलूस में शामिल हुए. नगर क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ला, पठान चौक,सब्जीबाग मुहल्ला, भछियार, हांसडीह, सतगामा एवं खैरमा आदि जगहों परमुसलमान समुदाय के लोग तजिया जुलूस के साथ अपने-अपने करतब दिखाते हुए करबला तक पहुंचे. मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का चाकचौबंद इंतजाम किया गया था. ताजिया जुलूस के साथ सशस्त्र पुलिस व लाठीधारी पुलिस भी चौकस नजर आयी. इस दौरान सभी चौक -चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. टाउन थानाध्यक्ष मानवेंद्र कुमार भी सैफ और बीएमपी जबानों के साथ करबला सहित जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी निगाह रखे हुए थे. चकाई/चंद्रमंडीह से प्रतिनिधि के अनुसार हजरत इमाम हुसैन की कुरबानी की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम त्योहार को लेकर प्रखंड के तमाम ईलाकों से मुसलिम भाइयों ने कई तरह के करतब के साथ ताजिया जुलूस निकाला. प्रखंड के हेठचकाई, गंगारायडीह, चकाई बाजार, कठवारा, दुलमपुर, बसमता, नगड़ी, सिमरीया कोड़ाडीह, बंधा, तीनचुआं, गोड़सोती, सतभइया, पिपरापघार, कोड़ाने, असहना आदि जगहों के मुसलमान भाई के सदस्य तजिया के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्रों से करतब दिखाते हुए करबला तक पहुंचते हैं. जानकार बताते हैं कि ईमामे हुसैन ने अपने बेटे को करबला में शहीद कर दिया था. उन्हीं की शहादत के याद में मुसलमान भाइयों द्वारा यह मुहर्रम का पर्व मनाते हैं.
खैरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मुसलमान भाइयों का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरही, भीमाईन, चौकीटांड़, नीमनवादा, मुड़बरो, बानपुर, फत्तेपुर, मंङिायानी आदि गांव से करतब दिखाते हुए ताजिया जुलूस निकाला. मुहर्रम को लेकर खैरा थाना एवं गरही सीआरपीएफ के जवान विभिन्न चौक-चौराहों पर कड़ी सुरक्षा करते नजर आये. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार मुसलमान भाइयों का पवित्र त्योहार मुहर्रम के मौके पर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर जुलूस एवं अखाड़ा निकाला गया. नगर में जहां पुरानी बाजार, खलासी मुहल्ला,बाबू बांक, धुआं टोली आदि जगहों पर मुसलिम भाइयों ने जुलूस एवं अखाड़ा निकाला. वहीं प्रखंड क्षेत्र के बाराजोर, धमना, कला, चांय, बलियाडीह, शक्ति घाट, महापुर समेत कई जगहों पर ताजिया निकाला एवं अखाड़ा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मुसलिम भाइयों ने हिस्सा लिया . पूरे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन एवं दंडाधिकारी के द्वारा गश्ती करते देखे गये.