सिकंदरा : थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव में बीते सोमवार की रात नक्सलियों द्वारा परचा साटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. नक्सलियों ने गांव के मध्य विद्यालय, देवी स्थान, भूषण यादव के बथान, प्रकाश यादव के घर समेत पांच स्थानों पर परचा साट कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता देवी से अपना तबादला करवा लेने को कहा है.
परचा में यह लिखा गया है कि तबादला नहीं करवाने पर प्रधानाध्यापिका के पति आनंदी यादव के अलावे शशिभूषण यादव, लखन यादव, युगल यादव को विद्यालय का पैसा खाने के आरोप में जान से मारने की धमकी दी गयी है. मंगलवार की सुबह नक्सलियों द्वारा साटे गये परचे को देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गया. बाद में ग्रामीणों द्वारा सिकंदरा पुलिस को परचा साटे जाने की जानकारी दी गयी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परचा को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मानवेंद्र कुमार ने बताया कि नक्सलियों के नाम पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा परचा साटा गया है.