27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस हमला : सीसीटीवी में दिखा नौवां संदिग्ध

पेरिस : पेरिस हमलों की जांच से जुडे जांचकर्ताओं को एक ऐसा वीडियो मिला है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि पेरिस के बार और रेस्तरांओं पर गोलीबारी करने वालों में एक नौवां हमलावर भी शामिल था. इस वीडियो से ये संकेत मिलते हैं कि यदि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति बेल्जियम में […]

पेरिस : पेरिस हमलों की जांच से जुडे जांचकर्ताओं को एक ऐसा वीडियो मिला है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि पेरिस के बार और रेस्तरांओं पर गोलीबारी करने वालों में एक नौवां हमलावर भी शामिल था. इस वीडियो से ये संकेत मिलते हैं कि यदि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति बेल्जियम में पकडे गए दो संदिग्ध सह अपराधियों में से एक नहीं है तो यह संभव है कि 26 वर्षीय सालह अब्देसलाम के साथ-साथ एक दूसरा अज्ञात हमलावर भी फरार हो. पेरिस में शुक्रवार को हुए जनसंहार के बाद फ्रांस और बेल्जियम की पुलिस ने अब्देसलाम की खोज के लिए अभियान चलाया हुआ है. शुक्रवार के इन हमलों में कम से कम 129 लोग मारे गए थे। इन हमलों को फ्रांसीसी इतिहास के सबसे भयावह हमले माना जा रहा है.

ऐसा माना जाता है कि अब्देसलाम पेरिस के 10वें एवं 11वें प्रांतों में स्थित बार और कैफे में मौजूद लोगों पर गोलियां बरसाने के बाद अपने भाई ब्राहिम अब्देसलाम के साथ फरार हो गया था। ब्राहिम ने बाद में खुद को बुलेवार वोल्टायर के एक बार के बाहर बम से उडा लिया था और एक व्यक्ति को गंभीर रुप से घायल कर दिया था. जांच से जुडे एक सूत्र ने कहा कि वीडियो से यह संकेत मिलता है कि रात साढे नौ बजे जब ला बोन बियेर नामक बार के सामने जब गोलीबारी करके पांच लोगों को मार डाला गया, उस दौरान इस्तेमाल की गई काली सीटों वाली कार में एक तीसरा संदिग्ध भी मौजूद था. यह वीडियो दिखाता है कि हमलावरों ने कार से गोलीबारी की। यह कार बाद में पूर्वी पेरिस में मोंट्रियल में मिली थी. इसमें तीन रुसी राइफलें भी मिली थीं.

जांच से जुडे एक अन्य करीबी सूत्र ने बताया कि कार में मौजूद तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने यह भी संभावना खारिज नहीं की कि वह संभवत: फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें