जलपाईगुड़ी : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रेलवे की महिला जवान शांति तिग्गा ने मंगलवार की शाम खुदकुशी कर ली. हाल ही में उनका अपहरण कर लिया गया था. स्थानीय लोगों को वह मिली थीं. इलाज के लिए पिछले तीन दिन से वह अलीपुरद्वार रेलवे अस्पताल में भरती थीं.
मंगलवार शाम साढ़े चार बजे के करीब जब उन्हें बेड पर नहीं पाया गया तो खोजबीन हुई. उन्हें बाथरूम में गमछे से फंदा लगा कर झूलते हुए पाया गया. उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला जवान के अपहरण के मामले की जांच चल रही थी. इसी बीच, उसने खुदकुशी कर ली.
इसके पीछे क्या वजह है, इसकी जांच हो रही है. सूत्रों की मानें तो शांति तिग्गा का अपहरण महज एक नाटक था. जानकारी के मुताबिक, उसने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर कई लोगों से रुपये ले लिये थे.
कहा जा रहा है कि जब लोग रुपये के लिए दबाव बनाने लगे तो उसनेअपने अहरण का नाटक रचा. अपहरण के बाद हुई जांच में जांच अधिकारियों को इस बारे में सुराग मिले थे. बताया जा रहा है कि इसी दबाव में आकर उसने खुदकुशी का रास्ता चुना.