मालदा : मालदा शहर के घोड़ापीड़ घोषपाड़ा इलाका स्थित गोबरधन प्राथमिक स्कूल में प्रधान शिक्षिक के नहीं आने पर सोमवार को स्कूल बंद रहा. सिर्फ यहीं नहीं प्रधान शिक्षक के घर से चाभी लाने गये शिक्षकों को भी खाली हाथ लौटना पड़ा. इस घटना से स्कूल के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन रामप्रवेश मंडल घटनास्थल पर आ पहुंचे. अभिभावकों व कुछ शिक्षकों ने उनसे प्रधान शिक्षक के बारे में विभिन्न शिकायतें की. स्कूल बंद रहने के कारण इसदिन विद्यार्थियों को मिड-डे-मील नसीब नहीं हुआ. बाध्य होकर प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन ने स्कूल की शिक्षिका ज्योतिमय झा को प्रधान शिक्षिका का दायित्व सौंप दिया. इसके लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का हस्ताक्षर लिया गया.