मदुरै : जिला अधिकारी के फेसबुक पन्ने पर शिकायत दर्ज कराने के बाद बिजली विभाग के एक कर्मचारी को उपभोक्ताओं से ली गई रिश्वत को वापस लौटाना पड़ा.
अधिकारियों ने आज कहा कि दस उपभोक्ताओं ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर संदेश डाला कि तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम के व्यावसायिक निरीक्षक ने नए बिजली कनेक्शन के लिए उनसे रिश्वत ली. फेसबुक पर लगाए गए पोस्ट पर त्वरित कदम उठाते हुए जिला कलेक्टर अंशुल मिश्र ने व्यावसायिक निरीक्षक को बुलाया और शिकायत के बारे में पूछा.
अधिकारियों ने कहा कि जब उसने रिश्वत लेने की बात ‘‘कबूल’’ की तो मिश्र ने उसे उपभोक्ताओं को पैसे लौटाने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पैसे नहीं लौटाए गए तो सतर्कता निदेशालय एवं भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की तरफ से उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु की जाएगी.