आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के बजट मीटिंग में विपक्षी दल नेता तापस कुमार राय द्वारा दस्तावेज को नुकसान पहुंचाने व बैठक में उपस्थित विपक्षी पार्षदों के हस्ताक्षर पर क्रास करने संबंधी मामले की जांच के लिए आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी के एसआइ तापस कुमार मंडल नगर निगम पहुंचे. उन्होंने चेयरमैन जीतेंद्र तिवारी से इस बारे में बातचीत कर तथ्य संग्रह किये.
मालूम हो कि 30 मार्च को बजट मीटिंग में विपक्षी दल नेता श्री राय पर दस्तावेज को नुकसान पहुंचाने व बैठक में उपस्थित विपक्षी पार्षदों के हस्ताक्षर पर क्रास करने पर चेयरमैन श्री तिवारी ने आसनसोल दक्षिण थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. यह मामला जांच प्रक्रिया में आ चुका है. आसनसोल अदालत में इस मामले की शीघ्र ही चाजर्शीट जमा होगी.