कोडरमा : सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न् भोजन सहित अन्य योजनाओं पर भले ही करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, पर धरातल की स्थिति उलट है. सरकारी दावे के अनुसार शिक्षा का स्तर तो सुधर रहा है, पर जमीनी हकीकत गांवों में दिखती है.
बच्चों को जहां शिक्षा का क, ख सीखना होता है, वहां की सुविधा चौकाने वाली है. कोडरमा जिले के गझंडी रोड स्थित कुम्यिातरी आंगनबाड़ी केंद्र इसका उदाहरण है. इस आंगनबाड़ी केंद्र का इतना बुरा हाल है कि यहां कोई अपने बच्चे को भेजने से भी डर जाये. हालांकि मजबूरीवश ग्रामीण अपने बच्चे को यहां भेजते हैं.
इस आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका लापता है. सहायिका सीता देवी केंद्र चला रही है. इस केंद्र पर पिछले कई माह से पोषाहार वितरण भी बंद है. बच्चों की संख्या भी काफी कम है. जिस घर में केंद्र चल रहा है, वह भी जजर्र है. कमरे की खिड़कियां तक नहीं हैं.
बेसिक स्काउट गाइड मास्टर का प्रशिक्षण : हजारीबाग
भारत स्काउट और गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. सभापति सरदार प्रीतम, आयुक्त विपिन कुमार, इंभा घोष, अमोद कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस प्रशिक्षण में पाकुड़, रांची, बोकारो, पलामू, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम के चुने हुए स्काउट गाइड शिक्षक भाग ले रहे हैं.