27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लघु निवृत्ति’ का समय समान

सभी आकार के स्तनधारी जीवों को ‘हलका’ होने में औसतन 21 सेकेंड का समय लगता है. दुनियाभर के तमाम स्तनधारी जीव एकसमान समय में अपनी लघुशंका का निवारण यानी मूत्र त्याग करते हैं. वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि इसके लिए सभी आकार के स्तनधारी जीव औसत रूप से तकरीबन 21 सेकेंड का समय लेते […]

सभी आकार के स्तनधारी जीवों को हलका होने में औसतन 21 सेकेंड का समय लगता है.

दुनियाभर के तमाम स्तनधारी जीव एकसमान समय में अपनी लघुशंका का निवारण यानी मूत्र त्याग करते हैं. वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि इसके लिए सभी आकार के स्तनधारी जीव औसत रूप से तकरीबन 21 सेकेंड का समय लेते हैं.

डेली मेल की खबर में बताया गया है कि स्तनधारी जीवों का शारीरिक आकार छोटा या बड़ा होने से इस संबंध में खास फर्क नहीं देखा गया है. अटलांटा स्थित जॉजिर्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि चूहे से लेकर हाथी तक के हलके होने का समय तकरीबन 21 सेकेंड है.

शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाने के लिए अनेक प्रकार के स्तनधारी जीवों का लघुशंका निवारण के समय का वीडियो तैयार किया. इस वीडियो के आधार पर मूत्रशय के दबाव और मूत्रमार्ग के आकार आदि को जानने का प्रयास किया गया.

इसके लिए उन्होंने पशुओं की मूत्रत्याग प्रणाली के गणितीय मॉडल का सृजन किया और इस संबंध में लगनेवाले समय के आकलन के लिए एक सिद्धांत को विकसित किया. पाया गया कि इस कार्य के लिए हाथी भी उतना ही समय लेता है, जितना कुत्ते और बकरी जैसे अपेक्षाकृत छोटे जानवर समय लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें