28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या 2032 में होगा पृथ्वी का अंत!

वर्ष 2032 में 26 अगस्त को धरती खत्म हो सकती है! दरअसल, 1,300 फुट चौड़ा एक क्षुद्रग्रह धरती की तरफ बढ़ रहा है. ‘डेली मेल’ की एक खबर में बताया गया है कि आज से 19 वर्षो के बाद, तकरीबन 2,500 परमाणु हथियारों के समान बल से यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकरा सकता है. दरअसल, […]

वर्ष 2032 में 26 अगस्त को धरती खत्म हो सकती है! दरअसल, 1,300 फुट चौड़ा एक क्षुद्रग्रह धरती की तरफ बढ़ रहा है. ‘डेली मेल’ की एक खबर में बताया गया है कि आज से 19 वर्षो के बाद, तकरीबन 2,500 परमाणु हथियारों के समान बल से यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकरा सकता है. दरअसल, क्रिमियन एस्ट्रोफिजिकल ऑब्जर्वेटरी ने पिछले सप्ताह ‘2013 टीवी 135’ नामक एक बड़े क्षुद्रग्रह की खोज की है.

अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय ने इसे दो सबसे खतरनाक क्षुद्रग्रहों में से एक बताया है. हालांकि, इस ग्रह के धरती से टकराने की संभावना बहुत कम जतायी गयी है, लेकिन यदि ऐसा होगा, तो व्यापक विनाश हो सकता है. इसकी खोज करनेवाले यूक्रेन के खगोलविदों का कहना है कि इससे धरती का एक लाख वर्ग मील इलाका क्षतिग्रस्त हो सकता है और आनेवाले वर्षो में इससे पृथ्वी पर मौसम प्रभावित होगा. ‘नासा’ ने भी इसे खतरनाक करार दिया है.

खास कर, आबादी वाले इलाके में ऐसा होने पर ज्यादा नुकसान होने की आशंका जतायी गयी है. हालांकि, वर्ष 2014 में यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी के और करीब आ सकता है, जिससे वैज्ञानिक इस संबंध में व्यापक अध्ययन कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें