।।राजेंद्र कुमार, डौडियाखेड़ा/उन्नाव।।
-एएसआइ ने शुरू की खुदाई
-सुप्रीम कोर्ट में निगरानी के लिए याचिका
बाबा शोभन सरकार के सपने में आये 1000 टन सोने के सच को जानने के लिए डौडियाखेड़ा गांव में शुक्रवार को खुदाई शुरू कर दी गयी. इससे पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डीएम और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआइ) के अधिकारियों के बीच घंटों बैठक चली. अब जमीन में दफन खजाने की खुदाई के साथ लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं.
उन्नाव के डीएम विजय किरण आनंद ने एएसआइ के अधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम इस दौरान किये जायेंगे.डीएम ने कहा कि खुदाई कार्य के दौरान किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति नहीं बने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है.
लग सकता है एक माह : प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुरातत्व विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने खुदाई का काम शुरू किया. टीम का नेतृत्व विभाग के उपनिदेशक पीके मिश्र कर रहे हैं. खुदाई को किसी परिणाम तक पहुंचने में एक महीने से अधिक का समय लग सकता है. जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने पहला फावड़ा मारते हुए खुदाई की औपचारिक शुरुआत की.
सोमवार को सुनवाई : मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर हुई है. पीआइएल में खजाने की खुदाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से मॉनिटरिंग करने की अपील की गयी है. इसमें कहा गया है कि भारी मात्र में खजाना होने से इसकी चोरी की संभावनाएं बढ़ गयी हैं. सुप्रीम कोर्ट सोमवार को इस पर सुनवाई करेगा.
दावे अलग-अलग : राजा राव रामबक्श सिंह के किले में 1000 टन सोना दबे होने की बात फैलते ही कई दावेदार भी प्रकट हो गये हैं. खजाने के दावेदार खुद को राजा का वंशज बता रहे हैं. एक दावेदार ने सर्टिफिकेट दिखाया, जिसमें उसके अनुसार डीएम ने उन्हें राजा का वंशज घोषित किया था. डौडियाखेड़ा में गड़े खजाने का सपना भले ही संत शोभन सरकार ने देखा. लेकिन अब तमाम परिवार संत के सपने के सहारे अपने ख्वाब बुन रहे हैं. उधर, सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर सोना मिला तो वो यूपी की संपत्ति होगी. जदयू सांसद साबिर अली का कहना है कि अगर खजाना मिलता है, तो वह देश के काम आ सकता है.
..तो सिर कटवा लेंगे : पुरातत्व विभाग का कहना है कि वह किसी सपने के आधार पर खुदाई नहीं कर रहे. साधु शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम को खजाना निकलने का पूरा यकीन है. उन्होंने कह दिया है कि अगर खजाना नहीं मिला तो वह सिर कटवाने को तैयार हैं. स्वामी ओम ने यह भी कहा है कि खुदाई कानून के तहत होनी चाहिए और खजाने का 20 फीसदी हिस्सा इलाके के विकास पर खर्च होना चाहिए. लोगों को हड़बड़ाना नहीं चाहिए. अभी उन्नाव में खजाना खोजने के लिए खुदाई की जा रही है, लेकिन ओम ने इससे भी बड़े खजाने का ‘पता’ बता दिया है. उन्होंने दावा किया है कि फतेहपुर जिले के आदमपुर गांव में रींवा नरेश के किले के पास 2500 टन सोना दबा है. इसके बाद फतेहपुर में भी स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है.
डौडियाखेड़ा में लगा मेला
डौडियाखेड़ा गांव का माहौल बॉलीवुड फिल्म ‘पीपली लाइव’ में तब्दील हो चुका है, बाबा शोभन की इज्जत फिल्म के किरदार ‘नत्था’ की तरह दावं पर लगी हुई है. न्यूज चैनलों की ओबी वैन का हुजूम उमड़ पड़ा है, पत्रकार लाइव कवरेज के जरिये पल-पल की खबर दे रहे हैं. वहीं, भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम की मशक्कत भी बढ़ गयी है.