22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय के साथ काम करना सपने जैसा : रुषिराज

धारावाहिक ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में लीड किरदार व इसके बाद ‘देवों के देव महादेव’ में कार्तिकेय की भूमिका में नजर आने वाले रुषिराज पवार अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉस’ के खास किरदार में नजर आ रहे हैं. उन्हें इस किरदार के लिए काफी सराहना भी मिल रही है. ऋषिराज धीरे धीरे ही सही अपनी […]

धारावाहिक ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में लीड किरदार व इसके बाद ‘देवों के देव महादेव’ में कार्तिकेय की भूमिका में नजर आने वाले रुषिराज पवार अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉस’ के खास किरदार में नजर आ रहे हैं. उन्हें इस किरदार के लिए काफी सराहना भी मिल रही है. ऋषिराज धीरे धीरे ही सही अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं.

यह उनकी पहली फिल्म थी. रुषिराज ने बताया कि उन्हें फिल्म बॉस में काम करने के लिए प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया था. उन्होंने जब ऑडिशन दिया तो उनके साथ लगभग 30 और भी लड़के थे, लेकिन मैंने ऑडिशन में बेस्ट देने की कोशिश की. मुङो एक हफ्ते के बाद प्रोडक्शन हाउस से फाइनल कॉल आ गया. इस फिल्म में मुङो मिथुन दा के बेटे का किरदार निभाने का मौका मिला है, जो शानदार रहा. जैसा कि आपने देखा मैंने फिल्म में युवा अक्षय कुमार का किरदार निभाया है.

यह मेरे लिए लाइफटाइम अचिवमेंट किरदार रहा है, चूंकि मुङो सुपरस्टार का किरदार निभाने का मौका मिला है. मुङो वाराणसी के लड़के का किरदार निभाने का मौका मिला. मिथुन दा और डैनी सर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करके मैंने काफी कुछ सीखा. वे लोग जिस तरह से मुङो इंस्पायर कर रहे थे. वह काफी प्रभावशाली रहा. वे मुङो स्नेह से रखते थे.

फिल्म में मेरे कई फाइटिंग सिक्वंस थे और वह मुङो अक्षय सर की मदद से सीखने का मौका मिला. धीरे-धीरे मुङो और भी फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा, ऐसी उम्मीद रखता हूं मैं. फिलहाल मैं ‘देवों के देव महादेव में कार्तिकेय’ का किरदार निभा रहा हूं और काफी संतुष्ट हूं. साथ ही मैं अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रहा हूं. बॉस फिल्म के बाद मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर लगातार आ रहे हैं. मेरी कोशिश यही होगी कि मैं कम मगर अच्छी फिल्में करूं. अभी मेरी उम्र भी थोड़ी कम है. ऐसे में सोलो हीरो के लिए थोड़ा इंतजार करना ही ठीक होगा. सीरियल में जब तक रोल मिल रहे हैं, कर रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें