रानीगंज: भालोटिया कंप्लेक्स निवासी कैटरर व्यवसायी विकास सतनालिका के आवास में शनिवार दोपहर हुए लाखों की संपत्ति लूट कांड के 36 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार कर पाने में सफल नहीं हो पायी है.
शहरवासियों के मन में बार- बार यही प्रश्न उठ रहा है कि पुलिस कमिश्नरेट गठन होने के पश्चात करीब आधा दर्जन से अधिक आइपीएस अधिकारियों की तैनाती के बावजूद आखिर पुलिसिया तंत्र क्यों फेल हो रही है. लगातार एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर हो रहे है.
जबकि पुलिस मामलों का उजागर तक कर पाने में सफल नहीं हो पा रही है. लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस की लापरवाही की लापरवाही के कारण ही अपराध में वृद्धि हुई है. इलाके के व्यवसायी बढ़ते अपराध से काफी भयभीत है. दूसरी ओर, एडीसीपी (सेंट्रल) सुरेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले को लेकर कई लोगों के पूछताछ कर रही है. लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला है.