आसनसोल: अंडाल थाना अंतर्गत बहुला स्कूल पाड़ा के शाहीन रुईदास की पत्नी मोनी रुईदास (22) को आग से जलाकर मारने की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने शाहीन को आसनसोल जिला अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया. आग से जलने के बाद महिला को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया था.
पारिजनों के मुताबिक चार वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था. संतान न होने से मोनी को ससुराल में काफी प्रताड़ित किया जाता था. शाहीन का उसके मित्र की पत्नी के साथ संपर्क भी था. जिसके कारण अक्सर पति- पत्नी में विवाद होता था. शनिवार की शाम को मोनी को ससुराल में मारपीट कर उस पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी.
मृतका की मां लालमती रुईदास ने बताया कि रविवार को उनलोगों को सूचना मिली कि मोनी की आग से जलने से मौत हो गयी है. अंडाल थाना में पति समेत ससुराल के चार सदस्यों के अलावा शाहीन के मित्र, उसकी पत्नी व मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शाहीन को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया.