एससीआरए परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा साल में एक बार आयोजित होती है. इसमें सफलता प्राप्त कर युवा भारतीय रेलवे के मैकेनिकल विभाग में इंजीनियर के रूप में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. अगले साल 12 जनवरी को होनेवाली इस परीक्षा के लिए आवेदन 4 नवंबर, 2013 तक होगा. सही रणनीति के साथ करें तैयारी की शुरुआत.
भारतीय रेलवे में शामिल होने के लिए एक प्रतिष्ठित परीक्षा के रूप में पहचाना जाता है स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस (एससीआरए) एग्जामिनेशन. इसमें सफलता प्राप्त कर युवा भारतीय रेलवे के मैकेनिकल विभाग में बतौर इंजीनियर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. इस बार यह परीक्षा 12 जनवरी, 2014 को होगी. इसके लिए आवेदन 4 नवंबर, 2013 तक करना है. किन्हीं कारणों से अगर इस वर्ष इंजीनियरिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त नहीं हुई है, तो एससीआरए परीक्षा आपके लिए एक और बेहतरीन मौका है. समय रहते इसकी तैयारी की शुरुआत करें.
क्या है महत्व
यूं तो साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग की कई प्रवेश परीक्षाएं होती हैं, पर एससीआरए परीक्षा कुछ खास है, क्योंकि इसे पास करने के बाद नौकरी पक्की हो जाती है.
कौन ले सकते हैं हिस्सा
इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों का 12वीं साइंस स्ट्रीम से प्रथम या दूसरी श्रेणी में पास होना जरूरी है. 12वीं में मैथ्स एक अनिवार्य विषय होना चाहिए. साथ ही फिजिक्स या केमिस्ट्री में से भी एक विषय होना जरूरी है. आवेदकों की उम्र 1 जनवरी, 2014 को 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन का तरीका
आवेदन ऑनलाइन करना होगा. इसके लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. फीस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई माध्यमों से जमा की जा सकती है. अनुसूचित जाति व जनजाति और महिला आवेदकों को फीस से मुक्त रखा गया है.
परीक्षा का प्रारूप
एससीआरए परीक्षा के दो भाग होते हैं. पहला लिखित परीक्षा और दूसरा पर्सनालिटी टेस्ट.
लिखित परीक्षा : लिखित परीक्षा कुल 600 अंकों की होती है, जिसमें तीन पेपर शामिल होते हैं. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं और इंगलिश में ही पूछे जाते हैं. परीक्षा में निगेटिव मार्किग का भी प्रावधान है. इसके तहत गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जायेंगे. तीनों पेपर दो घंटे व कुल 200 अंक के होते हैं.
पेपर-1 : यह जनरल एबिलिटी टेस्ट है. इसमें इंगलिश, जनरल नॉलेज व साइकोलॉजिकल विषय से संबंधित प्रश्न आते हैं.
पेपर-2 : यह फिजिकल साइंसेस का टेस्ट होता है, जिसमें फिजिक्स व केमिस्ट्री से प्रश्न होते हैं.
पेपर-3 : यह मैथमेटिक्स का पेपर होता है.
साइकोलॉजिकल टेस्ट के माध्यम से बेसिक इंटेलीजेंस और मैकेनिकल एप्टीट्यूड की जांच की जाती है. वहीं इंगलिश टेस्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों में अंगरेजी भाषा पर पकड़ और समझ को जांचा जाता है.
पर्सनालिटी टेस्ट : लिखित परीक्षा पास करने के बाद 200 अंकों का पर्सनालिटी टेस्ट होता है. इसमें इंटरव्यू लेनेवाले विद्यार्थी से उसके सामान्य रुचि व रुझान से संबंधित प्रश्न किये जाते हैं. इसके साथ फिजिकल और मेंटल एनर्जी व लीडरशिप क्षमता की भी जांच की जाती है. क्वेस्ट एजुकेशन, दिल्ली के डायरेक्टर अंकित गर्ग कहते हैं कि एससीआरए में सीटें कम हैं. जेइइ एडवांस्ड की तुलना में सीटों का अनुपात 1:100 का होता है. इसलिए तैयारी भी 100 गुना ज्यादा करनी होती है.