* डीएम व एसपी ने किया मंडल कारा के सभी वार्डो का निरीक्षण
जमुई : जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी व पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल रविवार की अहले सुबह जांच करने के लिए जमुई मंडल कारा पहुंचे. दोनों ने सात पुरुष व एक महिला वार्ड की गहन जांच की.
इस क्रम में विभिन्न वार्डो से कई आपत्तिजनक सामान मिले. इसके अलावे नक्सली साहित्य व एक डायरी भी मिली है. इसमें जिले के प्रमुख लोगों के मोबाईल नंबर अंकित हैं. जेल के अंदर मिले आपत्तिजनक सामानों को देख अधिकारी दंग रह गये.
डीएम श्री तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि जेल की व्यवस्था बहुत ही बदतर है. जेल सुरक्षा में तैनात सभी 35 होमगार्ड के जवान हटाये जायेंगे. जेल में मिले आपत्तिजनक समानों के लिए पूरा जेल प्रशासन दोषी है. डीएम ने बताया कि सुरक्षा में लापरवाही को लेकर कारापाल व उप कारापाल पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जेल में कैदी अपने किये अपराध का दंड भोगने आते हैं लेकिन जेल प्रशासन की मिलीभगत से सभी कैदी मौज कर रहे हैं. जो बिल्कुल गलत है आगे ऐसा नहीं होगा. एसपी श्री वर्णवाल ने कहा कि जिले में हो रहे आपराधिक घटनाओं के तार जेल से जुड़े हैं. जेल में तम्बाकू पदार्थो के दुकान चलने की बात सामने आयी है. यह जेल नियमावली के बिल्कुल खिलाफ है. ऐसे दोषी लोगों को कतई नहीं बख्शा जायेगा.
जांच के दौरान इनके साथ एसडीओ रामेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री मेधावी, नजारत उप समाहर्ता सुरेश प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार, अजय कुमार मिश्र, सदर थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार, बरहट थानाध्यक्ष कौशल किशोर भारती, सिकन्दरा थानाध्यक्ष मानवेंद्र कुमार, अवन निरीक्षक ज्योति कुमार, नीलमणि कुमार, गोपाल सिंह, सत्यव्रत भारती, अशोक कुमार सिंह, सुमित कुमार, दूबे देवगुरू, बुद्धदेव पासवान सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान साथ चल रहे थे.
* जेल सुरक्षा में लगे होमगार्ड जवानों को हटाने का आदेश
* सीसीटीवी कैमरा बंद रहने पर कारापाल को लगायी फटकार
* कारापाल व उप कारापाल पर होगी कार्रवाई