इस्लामाबाद : राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज कहा कि पाकिस्तान भारत समेत अपने सभी पडोसियों के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व चाहता है लेकिन, उसकी सुरक्षा को उत्पन्न किसी भी खतरे को नाकाम कर दिया जाएगा. देश के 69 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां एक कार्यक्रम में सामान्य नागरिकों एवं सैन्य अधिकारियों को संबोधित […]
इस्लामाबाद : राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज कहा कि पाकिस्तान भारत समेत अपने सभी पडोसियों के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व चाहता है लेकिन, उसकी सुरक्षा को उत्पन्न किसी भी खतरे को नाकाम कर दिया जाएगा.
देश के 69 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां एक कार्यक्रम में सामान्य नागरिकों एवं सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, पाकिस्तान की भारत समेत अपने सभी पडोसियों के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की इच्छा है लेकिन अपनी सुरक्षा के प्रति किसी भी खतरे को वह नाकाम कर देगा. उन्होंने कहा, यदि हमारी क्षेत्रीय अखंडता को कोई खतरा होगा तो पाकिस्तान कोई समझौता नहीं करेगा.
नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटना का परोक्ष उल्लेख करते हुए उन्होंने भारत से लगी पूर्वी सीमा पर आक्रामक कार्रवाई पर खेद प्रकट किया. हुसैन ने कहा कि सरकार ठोस और प्रभावी विदेश नीति पर चल रही है जिसके फलस्वरुप उसकी छवि देशों के समूह में सुधरी है.
यह कहते हुए कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है ,उन्होंने कहा, आतंकवादी और विदेशी शत्रुओं के एजेंडे पर काम करने वाले, देश की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ अवांछित तत्व हैं जो देश में अस्थिरता फैलाने की चेष्टा कर रहे हैं और उन नकारात्मक, विध्वंसकारी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं जिन्होंने पाकिस्तान की एकता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है.