दार्जिलिंग : 14 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग आ रही हैं. मुख्यमंत्री 14 मई को स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी.
मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन व जीटीए के बीच मंथन कार्य तेजी से चल रहा है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वागत के लिए जीटीए डेपूटी चीफ रमेश आले, जीटीए सभासद रोशन गिरि, विधायक डॉक्टर हर्क बहादुर छेत्री, विधायक डॉक्टर रोहित शर्मा बागडोगरा हवाइअड्डे पर पहुंचेंगे.
वहीं रोहिनी रोड, सोना आदि क्षेत्र में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जीटीए व मोरचा प्रतिनिधि टोली के साथ स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में बैठक करेंगी. बैठक में पहाड़ के विकास पर चर्चा होगी. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर से अभी पुष्टी नहीं की गयी है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस है.
हिल्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए बाहर से पुलिस बल मंगवाया जा रहा है. मुख्यमंत्री गोरखा रंगमंच भवन से ही रिमोट के जरिये गोरुबथान कॉलेज व कालिंपोंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगी.