बढ़ते तलाक व संबंध-विच्छेद के दौर में वृद्ध दंपती एक मिसाल
दार्जिलिंग : स्थानीय सिंगताम फाटक गांव के 90 साल से अधिक उम्र के वृद्ध दंपति ने अपनी शादी के 70वां सालगिरह काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया. वृद्ध दंपति का नाम केबी मोक्तान व एएम मोक्तान है.
उनके सालगिरह के मौके पर परिवालों की ओर से कवि गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केबी मोक्तान ने आज से 70 साल पहले एएम मोक्तान के साथ शादी रचायी थी. इस दंपति ने दार्जिलिंग हिल्स के प्रसिद्ध चित्रकार अशोक मोक्तान, साहित्यकार सूरज मोक्तान, कवि किरण मोक्तान जैसे सुपुत्र को जन्म दिया.
उनके सालगिरह के मौके पर आयोजित कवि गोष्ठी कार्यक्रम में प्रसिद्ध कविवर दलसिंह ने इस दंपति के नाम सुंदर कविता पाठ कर सभी को मुग्ध कर दिया. इसके अलावा उपस्थित अन्य कवियों ने भी अपनी-अपनी कविता सुनाई.
कार्यक्रम में क्षेत्रीय नगर पार्षद लाक्पा शेरपा, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन बीएम सुब्बा समेत कई वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थे. वृद्ध दंपतियों ने उपस्थित सभी लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनायें दी.