बालुरघाट : बालुरघाट थाना पुलिस ने राह भटके तीन किशोरों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया. आज दोपहर को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना अंतर्गत सरोज सेतु से तीन किशोरों को पुलिस ने पकड़ा.
उनके नाम रॉनी कर्मकार (10), सुदर्शन वर्मन (आठ) व राजू कर्मकार (छह) हैं. रॉनी व राजू थाना के तिलन इलाके के रहनेवाले हैं. सुदर्शन भारीला का रहनेवाला है. आज दोपहर को तीनों को इधर-उधर घूमते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. खबर पाकर पुलिस इलाके में पहुंच कर तीनों को अपने साथ ले गयी. बालुरघाट थाना पुलिस ने किशोरों को ले जाने के लिए परिवालों को सूचित कर दिया गया है.