Advertisement
क्या आप सफलता के लिए मेंटली तैयार हैं?
दक्षा वैदकर अक्सर आप पढ़ते होंगे कि इंसान जैसा सोचता है, वह वैसा ही बनता जाता है. यदि किसी की सोच पॉजिटिव है, तो उसकी एप्रोच में भी उसका असर झलकने लगता है और वह अवसरों की तलाश करने लगता है. लेकिन अगर किसी का माइंडसेट ही निगेटिव है, तो उसे हर काम में खामियां […]
दक्षा वैदकर
अक्सर आप पढ़ते होंगे कि इंसान जैसा सोचता है, वह वैसा ही बनता जाता है. यदि किसी की सोच पॉजिटिव है, तो उसकी एप्रोच में भी उसका असर झलकने लगता है और वह अवसरों की तलाश करने लगता है.
लेकिन अगर किसी का माइंडसेट ही निगेटिव है, तो उसे हर काम में खामियां ही दिखती हैं. उसे लगातार विफलता का डर सताता रहता है. इस अप्रोच के चलते या तो वह कोई प्रोजेक्ट हाथ में लेता ही नहीं है या फिर विफलता के बारे में सोच-सोच कर उसे अच्छी तरह पूरा करने का प्रयास ही नहीं कर पाता. बेहतर होगा कि नीचे लिखी बातों का ध्यान रखें.
आप हैं सही : आपकी सोच और एप्रोच इस बात पर निर्भर करती है कि किसी भी प्रोजेक्ट को हाथ में लेते हुए आप अपने आपसे बात क्या करते हैं? आप खुद के सफल होने या विफल रहने में से जो भी बात खुद से करते हैं, वह अक्सर सही साबित होती है. सामने आयी चुनौतियों को लेकर खुद को बरगलाने के बजाय उन्हें स्वीकार करके उनसे उबरने का निश्चय जतायेंगे, तो जीत आपकी ही होगी.
खुद पर भरोसा : सफलता की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी क्षमताओं को एकजुट करें. अब ये क्षमताएं आपकी अंदरूनी भी हैं और टीम मेंबर्स की भी. टीम मेंबर्स को मोटिवेट तब कर पायेंगे, जब खुद आत्मविश्वास से लबरेज दिखेंगे. सबसे पहले तो खुद अपनी क्षमताओं पर भरोसा जतायें.
अपनी पिछली विफलता को हावी होने देने के बजाय, खुद अपने प्लान पर विचार करते हुए कदम बढ़ाने के लिए तैयार रहें.
अंधेरे में तीर नहीं : भले ही कई लोगों को अचानक सफलता मिल चुकी हो, लेकिन अपने आप को ऐसे भाग्यशालियों की कतार में मानते हुए अंधेरे में तीर न चलायें. सफलता की तैयारी के लिए जरूरी है कि आपके सामने लक्ष्य स्पष्ट हो.
आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या हासिल करना है और कैसे हासिल करना है? लक्ष्य तय होने पर ही आप अपनी टीम के सामने इसे रख पायेंगे. इसलिए सफलता के सिर्फ ख्वाब न देखें, प्लानिंग भी करें.
बात पते की..
– आखिर क्यों आप किसी ऐसे ही फील्ड में उतरना चाहते हैं, जहां नियमित रूप से बंधा-बंधाया रेवेन्यू आना ही है. दूसरे क्षेत्रों में जाकर भी रिस्क लें.
– ऐसे क्षेत्र चुनें, जिसमें आपकी मास्टर है, लेकिन वह मार्केट में ज्यादा स्थापित क्षेत्र नहीं है. विफलता के डर को अपने अंदर से निकाल दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement