22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियलिटी शो में स्टाइलिंग का स्कोप : नीतू-सुमाया

रियलिटी शोज टेलीविजन का अहम हिस्सा हैं. डेली सोप से बिल्कुल इतर रियलिटी शोज को अलग तरह की स्टाइलिंग की जरूरत होती है. कॉस्टयूम डिजाइनर नीतू चौधरी और सुमाया मर्चेट बता रही हैं कि किस तरह उन्होंने स्वतंत्र कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में धीरे-धीरे पहचान बनायी. प्रोमो की शूटिंग से हुई शुरुआतशुरुआत सोनी टीवी के […]

रियलिटी शोज टेलीविजन का अहम हिस्सा हैं. डेली सोप से बिल्कुल इतर रियलिटी शोज को अलग तरह की स्टाइलिंग की जरूरत होती है. कॉस्टयूम डिजाइनर नीतू चौधरी और सुमाया मर्चेट बता रही हैं कि किस तरह उन्होंने स्वतंत्र कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में धीरे-धीरे पहचान बनायी.

प्रोमो की शूटिंग से हुई शुरुआत
शुरुआत सोनी टीवी के एक प्रोमो की शूटिंग के लिए कॉस्टयूम डिजाइनिंग करने से हुई थी. फिर हम एड वर्ल्ड से जुड़े. एपोकोल्पो फिल्मवर्क्‍स, प्रदीप सरकार प्रोडक्शन हाउस के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइंिनंग का काम शुरू किया. फिर धीरे-धीरे हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली और हमें रियलिटी शोज जैसे ‘जरा नचके दिखा’, ’झलक दिखला जा’ और ‘स्टार परिवार अवार्डस’ जैसे कई शोज के लिए स्टाइलिंग करने का मौका मिला. इसके अलावा हमने सोनी पीक्स के शो चिक्स ऑन फिल्क्सि के लिए इरा दुबे और नेहा शरीन के लिए भी स्टाइलिंग की है. अभिनेता आयुष्मान के लिए भी हम स्टाइलिंग करते रहे हैं. कई साउथ मूवीज भी कर रहे हैं.

रियलिटी शोज में है ज्यादा क्रियेटिविटी
हमने शुरू से ही तय कर रखा था कि हमें सास बहू या डेली सोप नहीं करना है. चूंकि वह हमारे काम करने के स्वभाव से मेल नहीं खाता. रियलिटी शोज में क्रिएटिविटी दिखाने के ज्यादा मौके होते हैं. आप डांसिंग रियलिटी शोज देखें. चैलेंज ज्यादा होते हैं. डांस का अहम हिस्सा कॉस्ट्यूम भी है. वहां ज्यादा चैलेंज है. कैमरा किस तरह होगा. डांसिंग मूव्स कैसे होंगे. अवार्ड फंक्शन में भी हमें ध्यान देना होता है, कि किसी के कॉस्टयूम किसी से मेल न खायें. साथ ही वह वल्गर या ओवर भी न लगे. हां, अगर हमें मौका मिले कि फिलहाल जो डेली सोप आ रहे हैं, उनका लुक बदल कर अपना स्टाइल दें, तो हम जरूर काम करना चाहेंगे.

विश्वास के साथ कैरी करने का अंदाज
हम सेलिबेट्रिज को उनके कंफर्ट जोन में जाकर उन्हें लुक से आत्मविश्वास दिलाने की कोशिश करते हैं. चूंकि कपड़ें उनकी पर्सनालिटी का अहम हिस्सा हैं. हमारी कोशिश होती है कि कोई बलंडर न कर दें. जैसे कोई बल्की दिखता है, तो हमें जाहिर हैं, उन्हें इस तरह से स्टाइल देना है कि वे थोड़े स्लिम नजर आयें. कॉस्ट्यूम पर्सनालिटी को बिगाड़ने या संवारने में अहम भूमिका निभाता है. खासतौर से लेडीज पर्सनालिटी नये रूप में निखर कर सामने आये और वह प्रेजेंटबल भी हो. हम रंगों का चुनाव, मटेरियल का चुनाव भी बारीकी से करते हैं.

झलक में मिला एप्रीशिएशन
द्रष्टि और सलमान के लिए हमने झलक दिखला जा के प्रेस कांफ्रेंस के लिए जो कॉस्टयूम तैयार किये थे, उसे लोगों ने काफी पसंद किया. एप्रीशिएशन मिलने से अच्छा काम करने का हौसला और बढ़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें