मां के प्यार में संपूर्णता होती है. वह अपने बच्चे के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए कुछ भी कर गुजरने में संकोच नहीं करती. मां वो होती है, जो हमें सुरक्षा देती है.
मां वो होती है, जो हमें अपने प्रेम में बांधकर जीवन की हर शिक्षा देती है. हमें सही-गलत का आभास कराती है. जो हमें अपने पैरों पर खडा होना सिखाकर आनंदित होती है. जो हमें वो सबकुछ दे सकती है, जो कोई और नहीं दे सकता.
जिसकी गोद में सुकून है, जिसकी थपकियां आजीवन हमारे स्मरण में रहती है. ऐसी मां के नाम हम पूरा जीवन भी कर दें, तो कम है. लेकिन आधुनिक जीवनशैली में लोग मां की भी अनदेखी कर रहे हैं. बावजूद इसके मां प्यार बरसाना कम नहीं करती. ऐसी मां को नमन.