सोनो. खुशहाली का आधार जब हो छोटा परिवार, छोटा परिवार, सुखी परिवार आदि कई नारों के साथ प्रखंड के आशा व स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली. जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से थाना होते हुए बस स्टैंड तक गयी. इस रैली में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टी एन प्रसाद व स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद भी साथ-साथ थे. पदाधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा 11 से 31 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा मनया जा रहा है. स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड मुख्यालय के अलावे आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में भी जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. साथ ही बताया कि उक्त उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण शिविर लगाया गया है. साथ ही परिवार नियोजन से संबंधित कॉपर-टी लगाया जा रहा हैं. उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्रों पर भी कॉपर-टी लगाने की व्यवस्था की गयी है, साथ ही गर्भ निरोधक गोलियां व कंडोम का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर निकाली जागरूकता रैली
सोनो. खुशहाली का आधार जब हो छोटा परिवार, छोटा परिवार, सुखी परिवार आदि कई नारों के साथ प्रखंड के आशा व स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली. जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से थाना होते हुए बस स्टैंड तक गयी. इस रैली में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टी एन प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement