24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े व्यवसायी के घर से लाखों की लूट

रानीगंज : रानीगंज थाना के एनएसबी रोड स्थित भालोटिया कॉम्प्लेक्स के बरनवाल भवन स्थित फ्लैट में रहने वाले कैटरिंग संचालक विकास सतनालिका के घर दिनदहाड़े चाकू के बल पर नगदी सहित लाखों रुपये के जेवरात लूट लिये गये. विकास की पत्नी श्रुति सतनालिका ने रानीगंज थाना में लूट का मामला दर्ज कराया है. रानीगंज थाना […]

रानीगंज : रानीगंज थाना के एनएसबी रोड स्थित भालोटिया कॉम्प्लेक्स के बरनवाल भवन स्थित फ्लैट में रहने वाले कैटरिंग संचालक विकास सतनालिका के घर दिनदहाड़े चाकू के बल पर नगदी सहित लाखों रुपये के जेवरात लूट लिये गये. विकास की पत्नी श्रुति सतनालिका ने रानीगंज थाना में लूट का मामला दर्ज कराया है.

रानीगंज थाना प्रभारी उदय शंकर घोष ने घटनास्थल का मुआयना किया.विकास के मित्र प्रदीप सरायां ने श्रुति के हवाले से बताया कि कैटरिंग के सिलसिले में उसका मित्र रांची गया हुआ है. फ्लैट में उसकी पत्नी, दो पुत्रियां तथा नौकरानी मंजू चटर्जी थी. शनिवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे हेलमेट पहने एक युवक ने उससे दरवाजा खोलने को कहा.

उसने कहा कि विकास ने उसे सामान लाने को भेजा है. दरवाजा खोलने पर उसने श्रुति के गर्दन पर चाकू रख दरवाजे को अंदर से बंद कर घर में रखे रुपये तथा जेवरात निकालने को कहा. भयवश उसने कान में पहने हीरे के टॉप्स, नाक के हीरे के नथ, चुड़ियां तथा गले का हार उसे दे दिया. इसके बाद युवक ने उसकी आठ वर्षीय पुत्री के गले पर चाकू रख आलमारी खोलने को कहा तथा नगद एक लाख 25 हजार रुपये तथा चांदी के सामान लेकर चंपत हो गया.

जाते-जाते धमका गया कि शोर मचाने पर नीचे खड़े उसके साथी भी ऊपर आ धमकेंगे. प्रदीप ने बताया कि लगभग दो लाख रुपये के जेवरात सह नगद एक लाख 25 हजार रुपये की लूट हुयी है. युवक मुंह में कपड़ा बांधे तथा हेलमेट पहने हुए था. श्रुति के हवाले से प्रदीप ने बताया कि अपराधी के हाथ कांप रहे थे. इस घटना को लेकर एडीसीपी सुरेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस जल्द ही अपराधी को पकड़ लेगी.

कानून व्यवस्था की खुली पोल

दिन-दहाड़े लूट की इसघटना ने पुन: एक बार रानीगंज की विधि व्यवस्था की कलई खोल दी है. पुलिस कठघरे में खड़ी हो गयी है. रानीगंज चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय खेतान का कहना है कि दुष्कर्म इस तरह की लूट से शहरवासी तथा बाहर से आने वाले व्यवसायी सह आम नागरिक आतंकित हो जायेंगे. रानीगंज के विधायक सोहराब अली का कहना है कि पुलिस अपराधी को जल्दी से जल्दी पकड़े एवं कठोर सजा दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें