28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान सन्मार्ग कार्यालय पर निवेशकों का धावा

रानीगंज : सारधा चिटफंड तथा रोजवैली कार्यालय में निवेशकों के प्रदर्शन तथा हंगामा के पश्चात शनिवार को निवेशकों सह एजेंटों ने रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित बर्दवान सन्मार्ग कार्यालय में मैच्युरिटी राशि पाने के लिए हंगामा मचाया. खबर पाकर रानीगंज थाना प्रभारी उदय शंकर घोष बर्दवान सन्मार्ग कार्यालय पहुंचे. निवेशकारी शंकर साव ने बताया कि […]

रानीगंज : सारधा चिटफंड तथा रोजवैली कार्यालय में निवेशकों के प्रदर्शन तथा हंगामा के पश्चात शनिवार को निवेशकों सह एजेंटों ने रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित बर्दवान सन्मार्ग कार्यालय में मैच्युरिटी राशि पाने के लिए हंगामा मचाया.

खबर पाकर रानीगंज थाना प्रभारी उदय शंकर घोष बर्दवान सन्मार्ग कार्यालय पहुंचे. निवेशकारी शंकर साव ने बताया कि उनका करीब दो लाख बीस हजार रुपये की राशि की मैच्युरिटी बीते 20 मार्च को ही हो गयी पर कंपनी उनकी राशि देने के लिए टाल बहाना कर रही है.

विनय गोप का भी कहना है कि उनकी लगभग 80 हजार रुपयों की मैच्युरिटी अप्रैल माह में हो गयी. बार-बार कार्यालय से तारीख ही दी जाती है. वहीं एजेंट राजीव रुईदास का कहना है कि करीब 20 लाख रुपये उनके ग्राहकों का बर्दवान सन्मार्ग में जमा है.

कई ग्राहकों के मैच्युरिटी होने पर उनकी राशि नहीं प्रदान किये जाने से ग्राहक हमें परेशान कर रहे हैं. वहीं हाल ऐंजट प्रवीर कुमार का है जिसका करीब आठ लाख रुपये उनके ग्राहकों का जमा है. प्रवीर कुमार का कहना है कि बीते दो माह से कंपनी के कर्मचारी मैच्युरिटी राशि देने पर टाल बहाना कर रहे है. घर से निकलना दूभर हो रहा है.

बीते कई दिनों से न तो मैनेजर कार्यालय आते हैं और न ही सीनियर अधिकारी ही यहां पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर निवेशकारियों तथा एजेंटों के इस प्रदर्शन को देखते हुए जब रानीगंज बर्दवान सन्मार्ग के सीनियर एजेंट चिरंजीव घोष से फोन पर बातचीत की गयी, तो उन्होंने निवेशकारियों की मैच्युरिटी राशि 26 से देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें