24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटफॉर्म छावनी शेड में बिजली प्रवाह

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म की छावनी में लगे स्टील सीट तेज हवा के कारण शनिवार की शाम को हाई टेंशन (25000 वोल्ट) की तार के संपर्क में आ गया. इसके कारण छावनी में करंट आ गया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. प्लेटफार्म पर कार्यरत रेल कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते […]

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म की छावनी में लगे स्टील सीट तेज हवा के कारण शनिवार की शाम को हाई टेंशन (25000 वोल्ट) की तार के संपर्क में आ गया. इसके कारण छावनी में करंट आ गया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.

प्लेटफार्म पर कार्यरत रेल कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रियों को पहले प्लेटफार्म से हटाया और प्रभावित क्षेत्र में यात्रियों को प्रवेश करने से रोक दिया. जानकारी पा कर टीआरडी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया.

इस दौरान पांच नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों का परिचालन छह नंबर प्लेटफार्म से किया गया.जानकारी के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे आयी तेज हवा के कारण पांच नंबर प्लेटफार्म के कालका इंड में बनी छावनी के किनारे का स्टील का सीट एक कोने से टूट कर हाई टेंशन के तार से सट गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टील सीट के हाई टेंशन तार के संपर्क में आते ही जोरदार आवाज के साथ चिंगारियां निकली और पूरे प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया. इससे पहले की कोई अप्रिय घटना होती, स्टेशन पर कार्य कर रहे रेल कर्मियों ने तत्काल यात्रियों को प्रभावित क्षेत्र से बाहर कर दिया. डेप्युटी एसएम व एसएम को मामले की जानकारी दी गयी.

एसएम ने टीआरडी को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद टीआरडी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर सबसे पहले विद्युत संपर्क विच्छेद किया और फिर तार से सटे स्टील के चदरे को अलग किया. जानकारी के अनुसार लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद स्थिति सामान्य हुई. जानकारों का कहना है कि यदि घटना के समय कोई ट्रेन प्लेटफार्म पर लगी होती या आने वाली होती तो भारी नुकासान हो सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें