मालदा : शनिवार की भोर जाहिदुल शेख (25) नामक एक युवक का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपहरण के खिलाफ नवदा-यदुपुर शांति कमेटी के सदस्यों ने आज सुबह नौ बजे से एक बजे तक 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया.
अपहरण की घटना कालियाचक थाना के नवदा-यदुपुर में घटी. पथावरोध को देखते हुए अपराधियों ने युवक को बाद में छोड़ दिया. पुलिस की ओर से बताया गया है कि जाहिदुल का अपहरण किस वजह से किया गया था, यह अब तक साफ नहीं है. किसी तरह की फिरौती भी नहीं मांगी गयी थी. बताया गया है कि उसके घर के सामने से ही गोकुल शेख नामक एक अपराधी के लोग उसे उठा कर ले गये.
अपराधियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इलाके में शांति कमेटी का गठन किया गया था. शांति कमेटी का प्रमुख जाहिदुल के बड़े भाई को बनाया गया था. वे पेशे से चिकित्सक हैं. पुलिस का अनुमान है कि जाहिदुल के बड़े भाई को सबक सिखाने के लिए अपहरण का नाटक अपराधियों द्वारा किया गया था.
शांति कमेटी के लोगों का कहना है कि इलाके में बढ़ते अपराध को देखते हुए चार महीना पहले लोगों ने मिल कर शांति कमेटी का गठन किया है. उसके बाद से इलाके में अपराध में कमी आयी. लेकिन अपराधी फिर से सक्रिय हो गये हैं. वे लोग शांति भंग करने के लिए उद्देश्य से ही अपहरण को अंजाम दिया था.