अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से रिश्ता नहीं रखना चाहते तो कोई बात नहीं, मगर यह इतना आसान भी नहीं है. वह भी तब जब आप सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से जुड़ेहुए हों.
हालांकि आप चाहें तो अपनी गर्लफ्रेंड से जुड़ी और साझा की गई सामग्री को फेसबुक से बस एक क्लिक से हटा भी सकते हैं.
मगर इंटरनेट पर आप की साझा की गई यह सामग्री किसी न किसी रूप में मौजूद रहती ही है, जो रिश्ते खराब होने की दशा में आपके लिए परेशानी का सबब बन जाती है. एक नए शोध से यह बात सामने आई है.
शोध करने वाले अमेरिका के यूसी सांताक्रूज के मनोवैज्ञानिक स्टीव व्हिटेकर के मुताबिक, ‘लोग अपने दोस्तों से गर्लफ्रेंड से जुड़ी डिजिटल सामग्रियों का विशाल जखीरा इंटरनेट पर तमाम माध्यमों से साझा करते हैं.
जब भी वह उसे भुलाना चाहते हैं तो सुरक्षित रखी गई यह सामग्री इसमें उनके आडे़ आती है.’ फोटो, मैसेज, संगीत और वीडियो के रूप में ये सामग्रियां कंप्यूटर, टेबलेट, कैमरा और फोन में मौजूद रहती ही हैं.
ये सामग्रियां अक्सर आपको अपने पुराने प्यार की याद दिलाती रहती हैं. शोध में कहा गया है कि जब रिश्ते अच्छे रहते हैं तो गर्लफ्रेंड से जुड़ी हर सामग्री को साझा करना अच्छा लगता है, मगर खराब होने पर यह उतना ही तकलीफदेह हो जाता है.
व्हिटेकर के साथ लंकाशायर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक कोरिना सैस ने भी इस शोध को करने में अहम भूमिका निभाई है. दोनों ने अध्ययन के लिए 19 से 34 साल के 24 युवाओं को चुना और उनके साक्षात्कार लिए.