* अंक पत्र नहीं मिलने व अन्य समस्याओं को लेकर नाराज थे विद्यार्थी
कोडरमा : जिला मुख्यालय स्थित खनन संस्थान में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने खूब हंगामा किया. अंक पत्र नहीं मिलने व अन्य समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने संस्थान के प्रिंसिपल गणोश प्रसाद सहित अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया. लगभग चार घंटे बाद सात बजे सभी को छोड़ दिया गया.
विद्यार्थियों का आरोप है कि अंक पत्र नहीं मिलने से उनका भविष्य खराब हो रहा है. वे किसी भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही कहा कि परीक्षा के नाम पर फॉर्म भरा लिये जाते हैं, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं आता है.
इस संबंध में जब बोर्ड कार्यालय से पता किया जाता है, तो बताया जाता है कि फॉर्म भरने की कोई तिथि ही नहीं निकाली गयी है. कुछ बच्चों से समय पर फॉर्म नहीं लिया जाता है. बाद में विलंब शुल्क की मांग की जाती है. बोर्ड में फॉर्म भेजने के लिए कभी-कभी रिश्वत भी मांगी जाती है.
* व्यवस्था सही नहीं : विद्यार्थियों ने खनन संस्थान की व्यवस्था पर भी सवाल उठाये. उनका कहना था कि संस्थान की व्यवस्था व व्यवस्थापक दोनों सही नहीं है. व्यवस्थापक कभी भी समय पर संस्थान नहीं आते हैं. इससे काफी परेशानी होती है. शिक्षकों का भी टोटा है.
* टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड को पत्र भेजा : विद्यार्थियों की मांगों पर विचार करते हुए प्रिंसिपल की ओर से एक पत्र टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड रांची को भेजा गया. विद्यार्थियों का कहना है कि दो चार दिन के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो राज्यपाल तक अपनी बात पहुंचायेंगे.