कोडरमा : जिला जज बृजमोहन सिंह ने दुष्कर्म के आरोपी शंभु पांडेय को 10 वर्ष की सजा सुनायी. ज्ञात हो कि बेकोबार निवासी अर्चना कुमारी (काल्पनिक नाम) ने शंभु पांडेय पर (दुर्गा पूजा में मेला घूमने के दौरान) दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
केस के दौरान सात गवाहों का परीक्षण कराया गया. अभियोजन पक्ष की ओर से मो रिजवान व बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रंजीत दुबे ने दलीलें दी. 500 रुपये जुर्माना भी लगाया गया. वहीं राजकुमार पांडेय को बरी कर दिया गया.