सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए एनआरएचएम कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. एनआरएचएम कार्यक्रमों को हर हाल में सफल बनाने का निर्देश दिया गया.
मुख्यमंत्री शिशु जननी योजना का लाभ ग्रामीणों को पहुंचाने का निर्देश दिया गया, अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श किया गया. आपूर्ति विभाग व सहकारिता विभाग की भी समीक्षा की गयी. चावल वितरण सुचारु रूप से कराने का निर्देश दिया गया. धान क्रय की जानकारी ली गयी.
शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए मध्याह्न् भोजन पर बल दिया गया. सभी स्कूलों में मध्याह्न् भी हालत में बंद नहीं करने का निर्देश दिया गया. सर्व शिक्षा अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा करते हुए खराब पड़े चापानलों की स्थिति की जानकारी ली गयी. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.