भड़कीले आइटम नंबरों से हलचल मचानेवाली अदाकारा मोनालिसा साइबर वर्ल्ड में भोजपुरी सिनेमा की सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी बन गयी हैं. यह हम नहीं, बल्कि मैकफे की हालिया रिसर्च कह रही है. भारतीय साइबर स्पेस में सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्समैन व राजनीतिज्ञों के वेब पेजज व चित्रों के आधार पर हुए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है.
साइबर अपराधी प्रशंसकों को ऐसी साइट पर आकर्षित करते हैं, जो मालवेयर से भरी होती हैं. यहां वह उनके पासवर्ड और व्यक्तिगत जानकारी चुरा लेते हैं. इस वर्ष के अध्ययन में सर्वोच्च 10 सितारों के नाम सार्वजनिक किये गये हैं.
फिल्म जंजीर में अपने नये रेन डांस नंबर के साथ भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा पहले नंबर पर हैं. वह 57 संक्रमित ऑनलाइन साइट्स के साथ सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी हैं. भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन 56 संक्रमित वेबसाइट्स के साथ दूसरे जबकि रानी चटर्जी 55 संक्रमित साइट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.चौथे नंबर पर कॉमेडी स्टार राजू श्रीवास्तव व पांचवें स्थान पर भोजपुरी की नयी अदाकारा श्रद्धा शर्मा हैं.