सोनो . बीते सप्ताह दहियारी पंचायत के खैरा लेवार, बुच्ची, खांजर आदि जंगल से सटे गांव में हाथियों के देखे जाने के बाद पिछले दो दिनों से दहियारी पंचायत से सटे वेलंबा पंचायत के धोबिया कुरा गांव में भी हाथी उत्पात मचा रहे हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सत्रह जून की रात्रि धोबिया कुरा गांव के टुला हेंब्रम के घर दो हाथी घुस कर उत्पात मचाने लगा था. तब घर के लोग सोये थे. दरवाजा व छप्पर तोड़ कर हाथी घर में घुस गये और घर मे ं रखे चावल,मकई व धान को खाते हुए बरबाद करने लगे.नींद खुलते ही घर वालों ने शोर मचाया. ग्रामीण इकट्ठा होकर ढोल- नगाड़े बजाते हुए हाथी को खदेड़ा. अठारह जून कि रात्रि पुन: इसी गांव के कामदेव किस्कू के घर के समीप हाथी देखा गया. ग्रामीणों ने शोर करते हुए दोनों हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया. हाथी के देखे जाने से भयभीत गांव वाले रतजगा कर रहे हैं. सप्ताह भर पूर्व संभवत: यही दोनों खैरा लेबार के गांव में भी देखा गया था. बटिया जंगल में हाथियों का होना नयी बात नहीं है. दूसरे जंगल से भटक कर कई बार हाथी बटिया के घने जंगल में पहुंच जाते हैं.
BREAKING NEWS
हाथियों के उत्पात से ग्रामीण भयभीत
सोनो . बीते सप्ताह दहियारी पंचायत के खैरा लेवार, बुच्ची, खांजर आदि जंगल से सटे गांव में हाथियों के देखे जाने के बाद पिछले दो दिनों से दहियारी पंचायत से सटे वेलंबा पंचायत के धोबिया कुरा गांव में भी हाथी उत्पात मचा रहे हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सत्रह जून की रात्रि धोबिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement