वन सुरक्षा समिति का गठन
धालभूमगढ़ : झारखंड महिला सामाख्या सोसाइटी की महिला समूहों की बैठक डोभा जुनबनी फुटबॉल मैदान में जुनबनी पंचायत की मुखिया सालगे टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि डोभा जुनबनी के अवैध शराब दुकानदारों को चेताया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर दुकानदार अपना कारोबार बंद करें. एक सप्ताह के अंदर अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं होता है, तो महिला समितियों की सदस्य शराब भट्ठियों को तोड़ देगी. बैठक में कहा कि डोभा जुनबनी में आठ से 10 अवैध शराब की दुकानें हैं. बैठक में जंगल बचाने पर भी चर्चा की गयी. वन सुरक्षा समिति का गठन किया गया.
बैठक में जाहेर आयो, शिव पार्वती, मां दुर्गा, मार्शल डाहार, एवेन, गुलाबी महिला समिति की बैशाखी टुडू, पानमनी टुडू, दुलारी हांसदा, अलादि टुडू, ग्राम प्रधान गुरदा हांसदा उपस्थित थीं.