सिकंदरा . सिकंदरा-शेखपुरा मार्ग पर पिरहिंडा मुसहरी में हुए हिट एंड रन मामले में मृतक चारों महिलाओं के परिजनों ने सोमवार को नवादा से जमुई जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को सिकंदरा मुख्य चौक पर रोक कर मदद की गुहार लगायी. मृतकों के परिजनों को देख कर हम के राष्ट्रीय संयोजक जीतन राम मांझी ने वाहन से उतर कर मृतकों के परिजनों से बातचीत की. इस दौरान मृतक महिलाओं के परिजनों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिया गया तेईस हजार का मुआवजा काफी कम है. उन लोगों ने मृतक महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चों का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की. साथ ही घटना स्थल पर जाने की भी मांग पूर्व मुख्यमंत्री से की. जिस पर घटना स्थल पर जाने में असमर्थता जाहिर करते हुए जीतन राम मांझी ने आश्रितों की ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलवाने में सहयोग देने की आश्वासन दिया. इस दौरान मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी ने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे तो इस तरह की दुर्घटना में चार लाख रुपया मुआवजा देने की प्रावधान किया था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राहत आयुक्त व जमुई के जिलाधिकारी से बात कर मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलवाने की प्रयास किया जायेगा.
BREAKING NEWS
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से लगायी मदद की गुहार
सिकंदरा . सिकंदरा-शेखपुरा मार्ग पर पिरहिंडा मुसहरी में हुए हिट एंड रन मामले में मृतक चारों महिलाओं के परिजनों ने सोमवार को नवादा से जमुई जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को सिकंदरा मुख्य चौक पर रोक कर मदद की गुहार लगायी. मृतकों के परिजनों को देख कर हम के राष्ट्रीय संयोजक जीतन राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement