बर्फी’ जैसी सीरियस फिल्म के बाद मुझे खुशी है, कि दर्शक मुझे कॉमेडी फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में देखेंगे. मैं एक इमेज में नहीं बंधना चाहती. अपने दर्शकों को हमेशा चौंकाना चाहती हूं.
मैं साउथ से हूं और उतनी खूबसूरत भी नहीं हूं, इसलिए इस इंडस्ट्री में खुद को मैं सिर्फ अपने टैलेंट के बल पर ही साबित कर सकती हूं. यही वजह है कि मैं अलग-अलग फिल्में और रोल का चुनाव कर रही हूं. वैंसे इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है. शाहिद बहुत ही अच्छे को-स्टार हैं. ऑफ स्क्रीन भी वह विश्वास राव के किरदार से बाहर नहीं निकल पाए थे और जमकर जोक्स क्रैक करते थे. पूरी शूटिंग हंसी-हंसी में पूरी हुई है.