प्रभात खबर की यह एक नयी शुरुआत है. हमारी कोशिश होगी कि हम आपके सुपरस्टार और फैन यानी कि पाठकों के बीच एक सेतु का काम करें. आप ‘मैं और मेरे स्टार्स’ के माध्यम से अपने पसंदीदा सितारों से जुड़े उनकी जिंदगी के कुछ सवाल पूछ पायेंगे. आपके सवाल हम आपके स्टार्स तक पहुंचायेंगे और फिर उनसे मिले जवाब हम आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे. आप सवाल के साथ अपनी तसवीर हमें इस इ-मेल पर भेज सकते हैं-
नवीन : आपने कभी सोचा था कि आप सुपरस्टार बनेंगे?
शाहरुख : नहीं, मुझे नहीं. मेरी अम्मी को लगा था. मेरी अम्मी को मैं शुरू से दिलीप कुमार जैसा लगता था. हां, यह जरूर था कि मुझे शुरू से कुछ अलग करने की इच्छा थी और मैं चाहता था कि मैं अपनी जिंदगी में कुछ अलग करूं.
नवीन : आपकी जिंदगी की पहली कमाई क्या थी?
शाहरुख : मेरी जिंदगी की पहली कमाई 51 रुपये थी, जो मैंनेएक इवेंट के वॉलेंटियर बन कर कमाया था और मेरे दोस्त और मैंने उसी में खूब खुशी से पार्टी-शार्टी की थी.
नवीन : आप अपनी गाड़ी में ब्लैक शीशा क्यों नहीं रखते?
शाहरुख : हां, एक तो यह गैरकानूनी है. दूसरी बात है कि मुझे अच्छा लगता है जब मैं सड़क पर अपनी कार से निकलूं तो लोग मुझे देखें. मैं हाथ ही हिला दूं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता.