मालदा : वैष्णवनगर थाना के शोभापुर इलाके से बीएसएफ ने अत्याधुनिक पिस्तौल समेत दो कारतूस बरामद किया. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार आज सुबह भारतीय सीमांत इलाके से कुछ युवक बांग्लादेश में कपड़ा तस्करी की कोशिश कर रहा था.
उस समय बीएसएफ के 123 नंबर बटालियन के जवानों को देख तस्कर वहां से भाग गया. तस्करों द्वारा फेंके जाने वाले कपड़ों का तलाशी लेने के बाद उसमें से एक अत्याधुनिक नाइन एमएम पिस्तौल व दो राउंड कारतूस बरामद किया गया. बीएसएफ ने आगग्नेयास्त्र व कारतूस को वैष्णवनगर थाना पुलिस के हाथों सौंप दिया.